ईवीएम-वीवी पैट मशीनें चंबा शिफ्ट

By: Nov 11th, 2017 12:10 am

भरमौर —  भरमौर विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय चंबा शिफ्ट कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह से दोपहर तक यह प्रक्रिया उपमंडल मुख्यालय भरमौर में संपन्न करवाई गई। इस बीच चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों ने शुक्रवार को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। इस पूरी प्रक्रिया की मौके पर वीडियोग्रॉफी भी हुई है। लिहाजा 18 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए यहां मतदान के लिए प्रयोग में लाई गई मशीनों को चंबा के सरोल स्थित पॉल टेक्नीकल कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जानकारी के अनुसार मतदान प्रकिया संपन्न होने के बाद गुरुवार मध्यरात्रि तक उपमंडल मुख्यालय भरमौर में ईवीएम व वीपीपैट मशीनों के पहुंचने का क्रम जारी रहा। हालात ये रहे है कि तीन बजे के करीब सभी मशीनें यहां पर पहुंच गई थीं। इस बीच चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने में तैनात अधिकारी भी स्ट्रांग रूम में मौजूद रहे। वहीं शुक्रवार सुबह मशीनों को जिला मुख्यालय चंबा शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ हुई। इस दौरान प्रत्याशियों ने मशीनों के शिफ्ट होने से पहले मौके का निरीक्षण किया, जिसके बाद प्रशासन ने मशीनों को यहां से चंबा भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी। अलबता एक ट्रक के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच में ईवीएम व वीवी पैट मशीनों को चंबा के सरोल स्थित स्ट्रांग रूम में भेज दिया गया है। जबकि भरमौर में स्थानीय महाविद्यालय भवन के पीछे मौजूद रेवन्यू हट में स्ट्रांग रूम बनाया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App