उजड़े डाहर को बसाने आएं आगे

By: Nov 1st, 2017 12:04 am

गोहर, चैलचौक — बालीचौकी तहसील के अंतर्गत डाहर गांव में 30 अक्तूबर को हुए भयंकर अग्निकांड से प्रभावित परिवारों की मदद हेतु उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय गोहर में सहायता कक्ष स्थापित किया गया है। यदि कोई दानी सज्जन/संस्था पीडि़त व्यक्तियों की आर्थिक या अन्य किसी प्रकार की सहायता करना चाहे तो वह एसडीएम कार्यालय गोहर 01907-250262/9816818005 व तहसीलदार बालीचौकी कार्यालय 01905-229140/9459717209 पर संपर्क स्थापित कर सकता है। एसडीएम राघव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बालीचौकी तहसील के अंतर्गत डाहर गांव, ग्राम पंचायत बूंग-जहलगाड में भीषण अग्निकांड से 33 मकान व 16 गोशालाएं जलकर राख हो गई हैं, जिससे 33 परिवार बेघर हो द्यगए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस अग्निकांड से प्रभावित परिवारों की करोड़ों रुपए की क्षति हुई है। श्री शर्मा ने आम लोगों व अन्य अग्रणी संगठनों के प्रतिनिधियों से अपिल की है कि इस संकट की घड़ी में बेघर हुए दर्जनों परिवारों की मदद हेतु उपरोक्त फोन नंबरों पर संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App