उद्योग-खनन विभाग ने सहायता

By: Nov 2nd, 2017 12:05 am

मंडी —  बालीचौकी क्षेत्र के डाहर गांव में गत दिनों आग लगने की घटना के प्रभावितों को सहायता के लिए आम लोग भी आगे आ रहे हैं। उपायुक्त मदन चौहान ने बताया किबुधवार को उद्योग विभाग के माध्यम से एक लाख 51 हजार 800 रुपए तथा खनन विभाग के माध्यम से पीडि़तों की मदद के लिए एक लाख 15 हजार रुपए की राशि दानी सज्जनों की ओर से जुटाई गई। उन्होंने बताया कि दानी सज्जनों में गोपाल शर्मा, बलबीर मल्होत्रा, अभिषेक महाजन, दिलाराम ने जिला खनन अधिकारी के माध्यम से तथा व्यवसायियों में ओपी मल्होत्रा, सुशील शर्मा, करुणा वैद्य, सहगल फर्नीचर उद्योग, प्रवीन वर्मा, देविंद्र शर्मा, अशोक कुमार, गुरचरन कौर, अभिनव, अजय अरोड़ा, भूपिंद्र पाल, रमन, राजकुमार, अशोक कुमार, सुधांशु कपूर, राजीव, सुरेंद्र सेन, जय कुमार, सुनील गुप्ता, चामुंडा फर्नीचर, शिव कुमार तथा पुष्पराज ने उद्योग विभाग के माध्यम से यह राशि घटना के प्रभावितों की सहायता हेतु उपलब्ध करवाई है। उन्होंने इसके लिए सभी दानी सज्जनों का आभार जताते हुए समाज के विभिन्न वर्गों से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन के माध्यम से पीडि़तों के लिए सहायता उपलब्ध करवाने में सभी आगे आएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App