ऊना के निखिल जूडो चैंपियन

By: Nov 12th, 2017 12:01 am

शिमला में प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबले

शिमला — इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में शनिवार से राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप का आगाज हुआ। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ राज्य जूडो संघ के चेयरमैन राकेश चंद्र ने किया। दो दिवसीय चैंपियनशिप में प्रदेश भर से सीनियर व जूनियर वर्ग के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।  शनिवार को चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए। पहले दिन खेले गए विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में शिमला व हमीरपुर के खिलाडि़यों का दबदबा रहा। ब्वायज 66 किलोग्राम भार वर्ग में ऊना के निखिल डोगरा ने प्रथम, शिमला के पवन चौहान ने द्वितीय, कांगड़ा का सुनील व शिमला का अक्षय तृतीय स्थान पर रहा। 73 किलोग्राम भार वर्ग में ऊना के सुनील कुमार ने पहला, शिमला के संजय ने दूसरा और बिलासपुर के अनिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 81 किलोग्राम भार वर्ग में हमीरपुर के रोहित शर्मा ने प्रथम और मंडी के रविंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 90 किलोग्राम भार वर्ग में हमीरपुर के विनोद कुमार ने प्रथम और शिमला के सुनील दत्त ने द्वितीय स्थान पर बाजी मारी, जबकि 100 किलोग्राम भार वर्ग में हमीरपुर के तरुण शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। इस चैंपियनशिप से दोनों वर्गों में पदक विजेता खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। जूडो संघ के चेयरमैन राकेश चंद्र ने चैंपियनशिप में भाग ले रहे सभी खिलाडि़यों को स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जूडो संघ राज्य में उक्त खेल के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिसके चलते प्रदेश के मिल रहे पदकों के ग्राफ में उछाल आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App