ऊल-जलूल बयानबाजी

By: Nov 16th, 2017 12:02 am

(जयेश राणे, मुंबई, महाराष्ट्र )

गुलाम कश्मीर पर नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख नेता फारूक अब्दुल्ला के बयान का अभिनेता ऋषि कपूर ने समर्थन किया है। समझ नहीं आता कि ऐसे तथाकथित बुद्धिजीवियों के दिमाग में कौन सा भूसा भर चुका है कि वे देश के हित और अहित के बारे में भी नहीं सोच पा रहे हैं। देश में जुबानी, सोशल मीडिया के सहारे फिजूल की लड़ाई लड़ने वालों की कोई कमी नहीं है। ऐसे व्यक्ति किसी भी विषय को लेकर शुरू हो जाते हैं। सीमापार से आतंकवाद भारत को कई सालों से परेशान कर रहा है। अलगाववादी नेताओं के पास से बेनामी संपत्ति हिरासत में ली जा चुकी है, उस सब पर आज तक कभी भी अब्दुल्ला ने आपत्ति नहीं जताई। जिस विषय पर बोलना चाहिए। उस पर न बोलते हुए दूसरे ही विषय पर बोल कर सच बदलने वाला नहीं है। सैनिक जो कश्मीर की रक्षा कर रहे हैं, अब्दुल्ला को उनमें जरा दिलचस्पी नहीं है। वे दिन-रात देश की रक्षा कर रहे हैं, इसीलिए आतंकवादी जम्मू-कश्मीर को अपने वश में नहीं कर पाए हैं। सैनिक ही हमारे अभिनेता, नेता हैं, जिनके कारण जम्मू-कश्मीर भारत से छीनने में पाकिस्तान असफल रहा है। जिस देश में रहते हैं, उसी के हित के बारे में बात करने में समझदारी है। देश के दुश्मन की ताकत को खत्म कर सैनिकों के हौसले कैसे बुलंद किए जा सकते हैं, फिलहाल ऐसे विचारों पर जोर देना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App