एक लाख अमरीकियों को दी जॉब

By: Nov 16th, 2017 12:04 am

भारतीय मूल की कंपनियों ने यूएस में निवेश किए 17.9 अरब डालर, सीआईआई के सर्वेक्षण में खुलासा

नई दिल्ली— भारतीय मूल की एक सौ कंपनियों ने अमरीका में एक लाख से अधिक रोजगार सृजित किए हैं और 17.9 अरब डालर का निवेश किया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा जारी सर्वेक्षण में यह खुलासा करते हुए कहा गया है कि न्यूजर्सी, टेक्सास, कैलिफोर्निया, न्यूयार्क और जार्जिया में भारतीय कंपनियों ने अमरीकियों को अधिकांश प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराए हैं। अमरीका के सभी 50 राज्यों, कोलंबिया और प्यूरेटो रिका में 100 भारतीय कंपनियों ने कुल 113423 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए हैं। न्यूयार्क, न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया में भारतीय कंपनियों ने सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किए हैं। ‘इंडियन रूट््स, अमरीकन स्वॉयल’ शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में अमरीका के एक-एक राज्य में भारतीय कंपनियों के निवेश और उपलब्ध कराए गए रोजगार के बारे में ब्योरा दिया गया है। इस सर्वेक्षण में शामिल कंपनियों ने अपनी कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के साथ ही शोध और विकास पर किए गए व्यय का भी ब्योरा दिया है। कुल मिलाकर इन कंपनियों ने दन दोनों पर क्रमशः 14.7 करोड़ डालर और 58.8 करोड़ डालर का निवेश किया है। भारतीय कंपनियों ने अमरीका के प्रत्येक राज्य में औसतन 18.7 करोड़ डालर का निवेश किया है।  सर्वेक्षण में शामिल इन कंपनियों में से 85 फीसदी ने अगले पांच वर्ष में और अधिक निवेश करने के साथ ही अधिकाधिक अमरीकियों को रोजगार प्रदान करने की योजना बनायी है।  इस सर्वेक्षण में फार्मा, लाइफ साइंस, दूरसंचार, एयरोस्पेस एवं रक्षा, वित्त्तीय सेवायें, हेल्थकेयर, विनिर्माण, पर्यटन, आतिथ्य, इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव, खाद्य एवं कृषि, एनर्जी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियाँ शामिल हैं।

रुपए में दो हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी

नई दिल्ली— दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर आई गिरावट के कारण बुधवार को रुपए में दो सप्ताह से ज्यादा की तेजी रही।   भारतीय मुद्रा 20 पैसे की मजबूती के साथ 65.22 रुएए प्रति डालर पर पहुंच गई। मंगलवार को यह एक पैसे की मामूली बढ़त में 65.42 रुपए प्रति डालर रही थी। रुपए में बुधवार को शुरू से ही मजबूती देखी गई। यह दो पैसे की तेजी के साथ 65.40 रुपए प्रति डालर पर खुला और यही इसका दिवस का न्यूनतम स्तर भी रहा। डालर की नरमी के कारण लगातार बढ़त में रहता हुआ रुपया एक समय 65.16 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। यह मंगलवार के मुकाबले 20 पैसे ऊपर 65.22 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App