एथलीट सीमा को नवाजेगा साई प्रबंधन

By: Nov 22nd, 2017 12:01 am

धर्मशाला में समारोह कल, सरकार-प्रशासन ने अभी तक नहीं किया सम्मानित  

धर्मशाला— पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की नेशनल रिकार्डधारी धाविका सीमा को साई होस्टल प्रबंधन द्वारा 23 नवंबर को धर्मशाला में सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश की ओर से तीन राष्ट्रीय रिकार्ड और इंटरनेशनल यूथ एशियन गेम्स में भारत को ब्रांज मेडल दिलाने वाली एथलीट सीमा को अब तक राज्य सरकार और प्रशासन ही सम्मानित नहीं कर पाए हैं। हैरत की ही बात है कि पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में राष्ट्रीय सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाडि़यों को खूब सम्मान दिया जाता है। वहीं, हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाली प्रदेश की बेटी को यहां की सरकार और प्रशासन बधाई देना भी उचित नहीं समझा। कई समस्याओं से जूझने के बाद सीमा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है, लेकिन बैंकाक में आयोजित होने वाली यूथ एशियन गेम्स की तीन हज़ार मीटर में ब्रांज मेडल लाने के बावजूद सीमा को सम्मानित करना प्रशासन भूल गया। अब तक सीमा ने तीन नेशनल रिकार्ड अपने नाम किए हैं। सीमा 33वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स मीट आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 3000 मीटर दौड़ रिकार्ड टाइम में पूरा करते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। इससे पहले सीमा ने अंडर-16 जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनिशप कोयंबटूर तमिलनाडू में नवंबर-2016 में 2000 मीटर दौड़ का राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा हैदराबाद में अप्रैल, 2017 में यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप तीन हज़ार मीटर में गोल्ड मेडल जीत नेशनल रिकार्ड बनाया था। इसी के चलते अब भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र धर्मशाला द्वारा सीमा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाएगा। सीमा के प्रशिक्षक एवं साई होस्टल धर्मशाला के एथलेटिक्स कोच केएस पटियाल का कहना है कि  सीमा ने अपनी मेहतन और लग्न से हिमाचल के खेल का नया इतिहास लिखा है, लेकिन प्रतिभावान खिलाड़ी को सही सम्मान न मिलना हैरान करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App