एयरटेल ने लांच किए दो स्मार्टफोन

By: Nov 17th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली – टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। दोनों फोन्स 4जी सपोर्ट करते हैं। एयरटेल ने ये फोन्स कार्बन के साथ मिलकर इस चाह में पेश किए हैं कि हर भारतीय के पास 4जी स्मार्टफोन हो। स्मार्टफोन्स के नाम ए1 इंडियन और ए41 पावर रखे गए हैं। जियो के फीचर फोन लांच के बाद एयरटेल ने इससे पहले एक स्मार्टफोन और लांच किया था।  एयरटेल ए1 इंडियन को 1799 रुपए (असल कीमत 4390 रुपए) की इफेक्टिव कीमत पर पेश किया है। ए41 पावर की इफेक्टिव कीमत 1849 रुपए (असल कीमत 4290 रुपए) है। दोनों स्मार्टफोन्स को फुल टच चार इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसके अलावा इनमें एक जीबी रैम के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। इन फोन्स पर व्हाट्सऐप, फेसबुक और यू-ट्यूब जैसी ऐप्स भी कार्य करेंगी। फोन एंड्रॉयड 7.0 नागट पर कार्य करते हैं। ए1 इंडियन 1.1 जीएच5 क्वैड-कोर प्रोसेसर और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 1500 एमएएच की बैटरी है। ए41 पावर में में 2300 एमएएच की की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में दो मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा व  0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App