ओपो एफ5 से बिना क्लिक लें सेल्फी

By: Nov 3rd, 2017 12:02 am

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने गुरुवार को भारत में अपना लेटेस्ट ‘सेल्फी एक्सपर्ट’ स्मार्टफोन एफ5 पेश किया। महीन बेजल वाले स्लिम डिजाइन वाले इस फोन में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित ब्यूटी टेक्नोलॉजी फ्रंट कैमरे के साथ दी गई है। यह फोन बिना कोई बटन क्लिक या टैप किए आपकी तस्वीर क्लिक कर सकता है। इसमें 20एमपी सेल्फी कैमरा और 16एमपी का बैक कैमरा है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक आपके चेहरे के 200 से ज्यादा प्वाइंट्स को पहचानकर उन्हें ठीक करती है, ताकि आपकी सेल्फी पूरी तरह रिफाइन हो और नैचुरल लगे। फ्रंट कैमरा बैकग्राउंड लाइट को पहचानकर किसी फोटो में लाइट की मात्रा बढ़ा देता है, जिससे सेल्फी बेहतर आती है। फोन में 6 इंच का टीएफटी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें ड्यूल नैनो सिम कार्ड लगते हैं। यह फोन चार और छह जीबी रैम वाले दो वेरियंट में है। 4जीबी रैम वाले वेरियंट में 32जीबी और 6जीब रैम वाले वेरियंट में 64जीबी मेमरी दी गई है, जिसे 256जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड नूगा 7.1 पर बेस्ड ओपो के कलर ओएस पर रन करेगा। ओपो एफ5 में 3200एमएएच बैटरी दी गई है और यह 4जी वोल्टी नेटवर्क को भी स्पोर्ट करेगा। इसके 4जीबी मॉडल का दाम 19990 रुपए और 6जीबी का 24990 रुपए रखा गया है। 6जीबी मॉडल की बिक्री दिसंबर से शुरू होगी, जबकि 4जीबी मॉडल नौ नवंबर से मिलने लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App