औद्योगिक ग्रोथ को झटका

By: Nov 11th, 2017 12:04 am

सितंबर में घटकर 3.8 फीसदी रही आईआईपी ग्रोथ

 नई दिल्ली— इंडस्ट्री की ग्रोथ को झटका लगा है। आईआईपी ग्रोथ में गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर में आईआईपी ग्रोथ घटकर 3.8 फीसदी रही है, वहीं अगस्त में आईआईपी ग्रोथ 4.5 फीसदी रही थी। अगस्त की आईआईपी ग्रोथ 4.3 फीसदी से संशोधित होकर 4.5 फीसदी हुई है। साल दर साल आधार पर अप्रैल-सितंबर में आईआईपी ग्रोथ 5.8 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी रही है। सितंबर में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ कमजोर रही है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 9.4 फीसदी से घटकर 7.9 फीसदी रही है। इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ में भी गिरावट देखी गई है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ 8.3 फीसदी से घटकर 3.4 फीसदी रही है, वहीं महीने दर महीने आधार पर सितंबर में मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 3.1 फीसदी से बढ़कर 3.4 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में कैपिटल गुड्स की ग्रोथ 5.4 फीसदी से बढ़कर 7.4 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में प्राइमरी गुड्स की ग्रोथ 7.1 फीसदी से घटकर 6.6 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में इंटरमीडिएट गुड्स की ग्रोथ -0.2 फीसदी से बढ़कर 1.9 फीसदी रही है। इसी तरह महीने दर महीने आधार पर सितंबर में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की ग्रोथ 1.6 फीसदी से घटकर -4.8 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में कंज्यूमर नॉन-ड्युरेबल्स की ग्रोथ 6.9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App