कठवाड़ में बीएसएनएल टावर की मांग

By: Nov 16th, 2017 12:02 am

पांवटा साहिब— पांवटा उपमंडल की दुर्गम पंचायत कठवाड़ में वहां के लोगों ने बीएसएनएल मोबाइल का टावर लगाने की मांग की है। इस मांग को लेकर पंचायत के युवा नेता राकेश ठाकुर एसडीओ दूरसंचार निगम पांवटा से मिले और उन्हें अपनी मांग सौंपी। जानकारी के मुताबिक आज हम देश में डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं। हर हाथ में इंटरनेट और ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम में जोड़ रहे हैं। लेकिन कई स्थानों पर लोग मोबाइल पर बात करने को भी तरस रहे हैं। इंटरनेट और डिजिटल इंडिया के दावे सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र की पिछड़ी ग्राम पंचायत कठवाड़ में हवा होते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गिरिपार की उक्त पंचायत में मोबाइल का कोई भी नेटवर्क नहीं आता है। जिस कारण स्थानीय लोगों को मोबाइल पर बात करने के लिए पंचायत से कई किलोमीटर दूर आना पड़ता है। गांव के युवा नेता राकेश ठाकुर ने एसडीओ टेलीकॉम को दिए ज्ञापन में बताया है कि आज के इस दौर मे भी उनकी पंचायत डिजिटल क्रांति से पिछड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत मे करीब तीन हजार की आबादी रहती है जिनमें से फिलहाल 500 से अधिक लोगों के पास मोबाइल फोन है। उन्होंने बताया कि वह बीएसएनएल के अधिकारियों से पांवटा में मिले एसडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बारे वह सोलन बात करेंगे और जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवाएंगे। एसडीओ टेलीकॉम बलबीर सिंह ने कठवाड़ के ग्रामीणों की मोबाइल टावर लगाने की मांग मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्या जल्द दूर हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App