कदम-क दम पर जाम…सोलन को कर रहा परेशान

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

सोलन –सोलन शहर के चौक पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखना सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। देर रात तक इन चौक पर ट्रैफिक जाम लगा रहता है। हालांकि 12 घंटे इन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से यातायात को संभावना काफी मुश्किल होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार माल रोड स्थित उपायुक्त चौक की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है। कुछ माह पहले इस चौक को चौड़ा किए जाने का कार्य शुरू किया गया था। पुराने उपायुक्त भवन की बाउंड्री वॉल तोड़कर चौक पहले की अपेक्षा काफी खुला हो गया है। हैरानी की बात है कि कई माह बीते जाने के बाद भी चौक के बीच में स्थित बिजली के पोल को अभी तक नहीं हटाया गया है।    इन सबकी वजह से यहां पर दुर्घटना होने की आशंका भी हमेशा बनी रहती है। इसके आलावा चौक में खड्ढे पडे़ होने की वजह से भी यहां पर वाहनों की स्पीड कम हो जाती है। उपायुक्त चौक पर ट्रैफिक जाम सबसे अधिक लगा रहता है।  बाइपास तथा पुराने बस स्टेंड की तरफ से आने वाले वाहन कई बार लंबी कतारों में लगे रहते हैं। विशेष रूप से सुबह आठ से दस बजे तक तथा दोपहर दो से तीन बजे सबसे अधिक जाम लगता है। इस दौरान निजी व सरकारी विद्यालयों की छुट्टी होती है, जिसके कारण वाहनों की संख्या अचानक से बढ़ जाती है। इस चौक पर ट्रैफिक संभालना लगातार चुनौती बनता जा रहा है। हालांकि यदि सोलन बाइपास बनता है, तो यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या किसी हद तक कम हो सकती है। राजगढ़ की तरफ से आने-जाने वाले वाहन सीधे बाहर से निकल जाएंगे तथा भारी वाहनों की आवाजाही भी माल रोड से होकर नहीं रहेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में डीसी चौक के ट्रैफिक में सुधार हो। सपरून चौक पर भी ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेष रूप  से पर्यटन सीजन शुरू होते ही इस चौक पर वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो जाती है। शायद यह प्रदेश का एक मात्र ऐसा चौक है, जिसे वाई चौक का रूप दिया गया है। इसके आलावा बड़ोग बाइपास चौक पर भी ट्रैफिक का बोझ लगातार बढ़ रहा है। हालांकि यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी 12 घंटे तैनात रहता हैं, लेकिन रात्रि के समय ट्रैफिक पुलिस कर्मी न होने की वजह से कई बार इस चौक पर हादसे हो चुके हैं। एसपी सोलन मोहित चावला का कहना है कि शहर के प्रत्येक चौक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App