कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से बांटा रोजगार

By: Nov 2nd, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  बुधवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राकेश जम्वाल ने बटवाड़ा में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर राकेश जम्वाल ने कहा कि भाजपा का परिवार बढ़ रहा है और कांग्रेस का घट रहा है। इसका कारण कांग्रेस का भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश कांग्रेस मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लाले पड़ गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चहेतों को पिछले दरवाजे से रोजगार बांटे हैं। यदि इसकी जांच की जाए तो कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को नौकरियां बांटी हैं। साफ  पता लग जाएगा। आज हिमाचल का युवा कांग्रेस सरकार से इसका जवाब मांगता है कि किसको नौकरियां दीं। उन्होंने कहा कि हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, लेकिन कांग्रेस सरकार सोती रही। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में तो भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए।  इस अवसर पर 11 परिवारों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा। इसमें चुनी लाल बटवाड़ा, हेमचंद गांव डोल, कातकूराम गांव रब्बा, जयचंद गांव सुई, जीत राम गांव सीहल, रवी कुमार गांव डोभा, रणजीत गांव डोभा, भगत राम गांव रीडा, डुमणू राम गांव बटवाड़ा, कर्मदास, डुमणू राम शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App