कामयाबी के लिए नवाचार में तेजी जरूरी

By: Nov 21st, 2017 12:08 am

नई दिल्ली — आईटी दिग्गज इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने कहा कि वैश्विकरण ने बेहद प्रतिस्पर्धी वातावरण पैदा किया है, जहां सफलता के लिए नवाचार में तेजी बेहद जरूरी है। पद्मविभूषण से सम्मानित मूर्ति ने यह बात एसआरएम विश्वविद्यालय के कट्टनकुलाथुर परिसर में आयोजित 13वें दीक्षा समारोह में कही, जहां वह मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित थे। आज नवाचार की गति तेज है, आपको अपने विचारों को तेजी से विकसित करना होगा और अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में तेजी से नवाचार लाना होगा। कार्यक्रम के दौरान आणविक ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष पद्मश्री डा. शेख बसु को डाक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर एसआरएम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की भरपूर प्रशंसा की। एसआरएम यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डा. आरपी सत्यानारायण ने डा. नारायणमूर्ति को भारतीय आईटी क्षेत्र का पितामह बताया। एसआरएम विश्वविद्यालय के चांसलर डा. पीआर पारिवेंदर ने दीक्षा समारोह की अध्यक्षता की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App