कालाअंब-नागल सुकेती सड़क बदहाल

By: Nov 28th, 2017 12:05 am

कालाअंब — औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से ग्राम पंचायत नागल सुकेती की ओर जाने वाली सड़क की हालत अत्यंत दयनीय होने के चलते स्थानीय लोगों व पर्यटकों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। आलम यह है कि यह सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, परंतु इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से ही इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभरे हैं, जिससे राहगीरों को इस सड़क पर हिचकोले खाते हुए गुजरना पड़ता है। गौरतलब है कि एशिया का प्रसिद्ध फॉसिल पार्क भी सुकेती में ही है जहां पर्यटक अकसर जीवाश्म म्यूजियम में रखे जीवाश्मों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं, परंतु खस्ताहालत सड़क के चलते उन्हें भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है। इस सड़क की सबसे दयनीय हालत कालाअंब से नागल गांव तक है। 80 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने सुकेती में शिवालिक फॉसिल पार्क का शिलान्यास किया था, परंतु इतने वर्षों में भी इस सड़क की अच्छी तरह से कभी भी टायरिंग नहीं हो पाई है। जानकारों का कहना है कि इस सड़क की जो थोड़ी बहुत हालत सुधरी है वह भी राज्यपाल के कालाअंब प्रवास के बाद हुई है। उससे पहले तो इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं था। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि कालाअंब से एशिया के प्रसिद्ध फॉसिल पार्क की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है बावजूद इसके भी इस सड़क की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इस सड़क पर दोपहिया वाहन चालक अपनी जान दांव पर रखकर चलते हैं, क्योंकि कालाअंब से नागल गांव तक की हालत अत्यंत सोचनीय है। गौर हो कि इस सड़क मार्ग पर अनेक औद्योगिक इकाइयां हैं जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रमिक व कामगार काम करने जाते हैं, परंतु सड़क की हालत खराब होने के चलते उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। खराब सड़क के चलते लोगों के निजी वाहनों में कई बार अच्छा खासा नुकसान भी हो जाता है, जिसकी वजह से लोगों को अच्छी खासी चपत लग जाती है और उनकी आर्थिक स्थिति पर विपरीत असर पड़ता है। नरेंद्र, अभिषेक, अजय, राजेंद्र, राजीव, काका राम, सत्या राम व राकेश आदि स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि उनकी इस समस्या का समाधान हो सके। उधर, इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दलवीर राणा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि खजूरना पुल से वाया सुकेती कालाअंब तक के सड़क मार्ग की 11 करोड़ की डीपीआर तैयार कर दी गई है और आचार संहिता के बाद टेंडर लगा दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App