किसने कहां…और कितना किया खर्च

By: Nov 2nd, 2017 12:10 am

चंबा —  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक धर्मवीर टांडी ने प्रत्याशियों के खर्चे की पहली समीक्षा बैठकें की। चंबा जिला के चुराह, चंबा, डलहौजी, भटियात और भरमौर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 36 से 142 तक के लिए नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक धर्मवीर टांडी ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय सलूणी, चंबा विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय चंबा और भटियात विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय चुवाड़ी में प्रत्याशियों के खर्चे को लेकर पहली समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सहायक व्यय पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे । चुनाव पर्यवेक्षक ने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 36 से 142 तक और चुराह विधानसभा क्षेत्र की पहली बैठक, जबकि अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों पांगी के अलावा दूसरी और तीसरी बैठकें निर्धारित तारीखों को संपन्न की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आदर्श आचार संहिता को लेकर कहीं उल्लंघन हो रहा हो तो उनके ध्यान में लाया जाए। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक धर्मवीर टांडी राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के करियां स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं।  उनके मोबाइल नंबर 76499-11604 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App