किसानों ने जाने बेहतर खेती के तरीके

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

पंचकूला— पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता गुरुवार को बरवाला खंड के गांव भरेली में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं।  बीमा योजना के तहत किसी भी प्रकार की आपदा से नुकसान होने पर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जा रहा है। किसान को मात्र डेढ़ से दो प्रतिशत प्रीमीयम भरना होता है, बाकी राशि सरकार की ओर से मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शहरों की तर्ज पर गांवों के विकास पर दस-दस करोड़ की राशि विकास कार्यों पर उपलब्ध करवाई, जिससे गांवों में सड़कों, गलियों, नालियों,  शमशानघाट, सामुदायिक केंद्रों के निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार करोड़ रुपए की लागत से उप तहसील भवन का निर्माण करवाया गया है, जिसका दो दिसंबर को मुख्यमंत्री सेक्टर-एक स्थित बहुउद्देशीय पार्किंग एवं प्रशासनिक कार्यालय पार्ट-दो के साथ उद्घाटन करेंगे। विधायक ने इस अवसर पर विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली अनुदान राशि के चैक 20 किसानों को वितरित किए। इसके साथ-साथ मेले में किसानों से पूछे गए कृषि संबंधी प्रश्रोत्तरी में दस किसानों को प्रश्रों के सही उत्तर देने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व उन्होंने पशुपालन विभाग, मतस्य विभाग, उद्यान विभाग व विभिन्न कीटनाशक, खाद एवं बीज विक्रेताओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मेले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. वजीर सिंह, हरियाणा किसान आयोग के सदस्य सचिव आरआर दलाल, पशुपालन विभाग के डा. अशोक कुमार, डा. विरेंद्र पुनिया ने भी सरकार की ओर से विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।  इस अवसर पर बल सिंह राणा, अशोक कुमार, बहादुर सिंह सैणी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App