कूड़े पर कोहराम…भदसीं में विरोध

By: Nov 29th, 2017 12:08 am

घुमारवीं — खुले में फेंके गए कूड़े को लेकर हाई कोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आई नगर परिषद घुमारवीं भदसीं में रोहल खड्ड के किनारे लगे कूड़े के पहाड़ हटाएगी। नगर परिषद के कर्मी मंगलवार को भदसीं में रोहल खड्ड किनारे लगे कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे। इस दौरान भदसीं में ग्रामीणों ने नगर परिषद कर्मियों का हल्का विरोध भी किया। लेकिन, बाद में पुलिस की दखलअंदाजी से मामले को सुलझा लिया गया तथा लोग काफी हद तक शांत हो गए। सूत्र बताते हैं कि मंगलवार शाम तक लोग यहां से कूड़ा हटाने के लिए मान गए हैं, जिससे यहां पर लगे कूड़े को हटाकर नगर परिषद अब उसे ठिकाने लगाएगी। बताया जा रहा है कि नगर परिषद यहां पर फेंके कूड़े को अलग-अलग केटागरी करके हटाएगी तथा इसे यहां से हटाएगी, जिसके लिए नगर परिषद शीघ्र ही कवायद शुरू करेगी। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद घुमारवीं के लिए सिर दर्द बन चुके कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए कोई स्थायी समाधान नहीं है। नगर परिषद शहर के कूड़े को भदसीं के समीप फेंक रही थी। बरसात में खड्ड में आई बाढ़ के कारण यहां का कूड़ा-कर्कट खड्ड में पहुंच गया था, जबकि साथ लगते खेतों में भी कूड़ा-कर्कट बिखर गया था, जिससे लोग न खेतों में काम कर पा रहे थे और समीप से गुजरना भी दुश्वार हो गया था। यहां से कुछ दूरी पर एक स्कूल भी है, जिससे स्कूली बच्चों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। पिछले कुछ माह पूर्व खुले में कूड़ा फेंकने के विरोध में भदसीं के स्थानीय लोग उतर गए थे, जिसकी लोगों ने उच्च न्यायालय में भी शिकायत की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने नगर परिषद को इस बाबत नोटिस भी निकाला था तथा दो सप्ताह के अंदर नगर परिषद से जवाब भी मांगा है। लिहाजा, रोहल खड्ड के किनारे लगे कूड़े के पहाड़ को हटाने सहित उसे ठिकाने लगाने के लिए मंगलवार को नगर परिषद के कर्मियों ने दौरा किया। इस दौरान कर्मियों के साथ पुलिस भी मौजूद रही। जेसीबी लेकर पहुंचे नगर परिषद कर्मियों को वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने हालांकि इसका हल्का विरोध भी किया, लेकिन, शाम होते -होते लोग शांत हो गए तथा अपना विरोध खत्म कर दिया, जिससे अब उम्मीद लगाई जा रही है कि खड्ड के किनारे बिखरे कूड़े का शीघ्र समाधान हो जाएगा। विदित रहे कि घुमारवीं में कूड़ा संयंत्र का निर्माण न होने के कारण नगर परिषद को कूड़ा -कर्कट परेशानी का सबब बन गया है। हालांकि कूड़े को ठिकाने के लिए करोड़ों रुपए भी स्वीकृत हुए हैं, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के कारण उस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। नगर परिषद ने शहर का कूड़ा ठिकाने लगाने के लिए भदसीं गांव के समीप जमीन तलाश की थी, लेकिन पिछली बरसात में खड्ड में आई बाढ़ से सारा कूड़ा खड्ड के पानी सहित लोगों के खेतों में पहुंच गया, जिसके बाद भदसीं के लोग कूड़ा फेंकने का विरोध करने लगे। इसके बाद शहर में बिखरे कूड़े सहित भदसीं में लोगों का विरोध शुरू हो गया, जिससे नगर परिषद को कूड़ा ठिकाने लगाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे नगर परिषद घुमारवीं का कूड़ा कई दिनों तक शहर में सड़क के किनारे  ही पड़ा रहा। उसका समाधान करते हुए नगर परिषद ने अस्थायी तौर पर गड्ढा खोदकर कूड़े को दबाने का निर्णय किया, लेकिन जब तक नगर परिषद में कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक यह नगर परिषद सहित लोगों के लिए परेशानी ही बना रहेगा। सूत्र बताते हैं कि भदसीं में   फेंके गए कूड़े को हटाने का नगर परिषद द्वारा प्रयास किया गया था, लेकिन तब वहां पर लोगों के विरोध के बाद इसे वहां से नहीं हटाया गया था। बाद में मसला कोर्ट में जाने के बाद मंगलवार को नगर परिषद अधिकारी व कर्मी जेसीबी लेकर कूड़ा फेंके गए स्थल पर पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों के हल्के विरोध के बाद बात बनती नजर आ रही है, जिससे खड्ड के किनारे बिखरे कूड़े से लोगों को राहत मिलेगी। उधर, कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि खड्ड के किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर को

उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App