कोटखाई प्रकरण पर जनता फिर लाल

By: Nov 22nd, 2017 12:12 am

शिमला— कोटखाई प्रकरण को अभी जनता भूली नहीं है। मामले को चार महीने से ज्यादा समय हो चुके हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी चरम पर है। पुलिस प्रशासन व सीबीआई जांच से नाखुश जनता ने मंगलवार को शिमला स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर धरना-प्रदशर्न किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीबीआई कार्यालय का घेराव कर लगभग एक घंटे तक सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में दर्जनों लोग मौजूद रहे। यह धरना बिटिया न्याय मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर किया। मंच की संयोजिका शारदा दमसेठ ने कहा कि बिटिया व होशियार को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। उन्होंने शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वे बिटिया न्याय मंच से जुड़कर इस लड़ाई को तेज करने के लिए आगे आएं, वहीं बिटिया न्याय मंच के सह संयोजक  व शिमला नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि प्रदेश की पुलिस के बाद अब सीबीआई की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं है। साढ़े चार  महीने बीत जाने के बाद भी गुडि़या के कातिलों व बलात्कारियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और सीबीआई की संवेदनहीन व लचर  कार्यप्रणाली के कारण इस मसले में कोर्ट में आज तक चालान पेश नहीं हो पाया है। बिटिया के दरिंदे आज भी सरेआम खुले घूम रहे हैं। सीबीआई की ज्यादातर कार्रवाई क्राइम स्पॉट के बजाय शिमला से चलती रही है। जनता का विश्वास धीरे-धीरे सीबीआई से उठ रहा है।  उन्होंने आरोप लगाया कि बिटिया के कातिलों को बचाने के लिए राजनेताओं, अफसरशाही व अमीरों की तिकड़ी काम कर रही है तथा विभिन जांच एजेंसियां भी उनके रुतबे व रसूख से प्रभावित रही हैं। उन्होंने सीबीआई को चेताया है कि अगर शीघ्र ही बिटिया मसले पर कुछ न हुआ तो न्याय मंच सड़कों पर उतर आएगा व आंदोलन किया जाएगा।

देर तक धरना-प्रदर्शन

बिटिया न्याय मंच के साथ मिलकर प्रदेश की जनता सीबीआई कार्यालय का घेराव करेगी, इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को पहले से थी। इसीलिए मंगलवार सुबह से ही एजी चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीबीआई ऑफिस के बाहर बेरिकेट्स लगाए गए थे, लेकिन जनता लोगों ने काफी समय तक प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App