क्रॉस एफआईआर दर्ज 51 लोग नामजद

By: Nov 12th, 2017 12:01 am

भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

शिलाई—वधानसभा चुनावों के मतदान के दौरान शिलाई उपमंडल की दो ग्राम पंचायतों के दो मतदान केंद्र के बाहर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट में नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शिलाई पुलिस ने दोनों ओर से क्रॉस मामले दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। इनमें पहला मामला शिलाई पंचायत के गांव च्याना मतदान केंद्र का है, जबकि दूसरा पंचायत ग्वाली के मटियाना मतदान केंद्र पर हुआ। चुनाव अधिकारी शिलाई का कहना है कि मतदान पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। मतदान शांतिपूर्वक रहा, जो भी झगड़ा हुआ वह मतदान केंद्र से बाहर हुआ है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में घायल सभी नौ लोगों का मेडिकल करवाकर शिलाई थाना में अभियोग पंजीकृत किया है। सूत्रों के अनुसार च्याना मतदान केंद्र में फर्जी वोट को लेकर जहां दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, वहीं मटियाना मतदान केंद्र में एजेंट के साथ गालीगलौज व अभद्र व्यवहार के कारण वारदात हुई बताई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App