गऊओं के लिए 12000 किमी पैदल सफर

By: Nov 3rd, 2017 12:02 am

गो रक्षा के नाम पर हिंसा और राजनीति के बीच मोहम्मद फैज खान गउओं को बचाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। फैज 12000 किमी की यह पदयात्रा लेह से कन्याकुमारी तक करेंगे। गो सेवा सद्भावना पदयात्रा नाम से शुरू हुई यह पदयात्रा को लोगों को गउओं के संरक्षण के लिए जागरूक करना है। हाल ही में फैज 130 दिनों की 2100 किलोमीटर की पदयात्रा करके उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह रोज 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलते हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह जनवरी, 2019 तक अमृतसर पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि गो सेवा के माध्यम से लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भावना फैले। उन्होंने कहा कि लोगों को गउओं का संरक्षण करना चाहिए, जो मानव की जिंदगी बचाती है। फैज ने बताया कि उन्होंने 24 जून को उनकी यात्रा लेह से सिंधु दर्शन उत्सव के दौरान की थी। यात्रा दो चरणों में पूरी होगी। पहले फेज की पदयात्रा में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल-प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु शामिल किया है। दूसरे फेज की यात्रा कन्याकुमारी से अमृतसर की होगी, जो केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब होते हुए अमृतसर में खत्म होगी। फैज ने बताया कि वह जहां जाते हैं, वहां लोगों को गऊ कथा के जरिए गऊओं का महत्त्व बताते हैं। उन्होंने बताया कि मदरसा की जगह उन्होंने उनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर रायपुर से पढ़ाई की। उसके बाद राजनीति शास्त्र में एमए किया। उन्होंने दो साल तक एक सरकारी स्कूल में पढ़ाया, उसके बाद गऊओं को बचाने के लिए नौकरी छोड़ दी और यह यात्रा शुरू की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App