गरोला में सजा एनएसएस शिविर

By: Nov 16th, 2017 12:05 am

भरमौर —  राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरोला में हुआ। शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह पठानिया ने किया। शिविर में एनएसएस ईकाई के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है। सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियां यहां पर संचालित की जाएगी। शिविर के शुभारंभ के मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह पठानिया ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में सेवाभाव की पैदा उत्पन्न करता है। साथ ही आपसी भाई-चारे का भी संदेश देता है। इसके अलावा राष्ट्र को एकजुटता के सूत्र में पिराने में भी एनएसएस अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों से आहवान किया कि वह बढ-चढ कर एनएसएस की गतिविधियों में हिस्सा ले। इससे उनके मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ समाज सेवा की भावना भी पैदा होगी। प्रधानाचार्य ने कहा कि सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर का 21 नबंवर को समापन होगा। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न सामाजिक गतिविधियां यहां पर स्वयं सेवियों द्वारा चलाई जाएगी। जिसमें सफाई अभियान और पौधारोपण समेत अन्य शामिल है। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्त्रम भी पेश किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App