गाडि़यों की बिक्री धीमी

By: Nov 2nd, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— दिवाली के बाद मांग कमजोर पड़ने से बीते अक्तूबर महीने में प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में मिला जुला रुख देखने को मिला। इस दौरान जहां मारुति, टाटा मोटर्स व टोयोटा की बिक्री बढ़ी, वहीं हुंडई, फोर्ड इंडिया तथा महिंद्रा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। आलोच्य महीने में जिन कंपनियों की वाहन बिक्री बढ़ी, वह भी औसतन इकाई अंक में ही बढ़ी। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया एमएसआई की कुल बिक्री अक्तूबर महीने में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 146446 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 133793 इकाई थी। कंपनी का कहना है कि आलोच्य महीने में उसकी घरेलू बिक्री 9.9 प्रतिशत बढ़कर 136000 इकाई रही। मिनी कार खंड में आल्टो और वैगन-आर की बिक्री इस दौरान 4.2 प्रतिशत घटकर 32490 इकाई पर आ गई, जो अक्तूबर 2016 में 33929 इकाई रही थी। वहीं काम्पैक्ट खंड स्विफ्ट, डिजायर, एस्टिलो और बोलेनो की बिक्री 24.7 प्रतिशत घटकर 62480 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इस महीने में 50116 इकाई रही थी। वहीं, यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस क्रॉस और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 29.8 प्रतिशत बढ़कर 23382 इकाई पर पहुंच गई, जो अक्तूबर, 2016 में 18008 इकाई रही थी। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया लिमिडेट एचएमआईएल की बिक्री अक्तूबर महीने में मामूली रूप से घटकर 49588 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में 50017 वाहनों की बिक्री की थी। एचएमआईएल के बिक्री निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी की अक्तूबर बिक्री लोकप्रिय मॉडल जैसे ग्रैंड आई-10, एलिट आई-20 और क्रेटा द्वारा संचालित हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App