गुजरात चुनाव के नतीजे तय करेंगे, कौन है सबका नेता

By: Nov 12th, 2017 12:02 am

अहमदाबाद— केंद्रीय मंत्री तथा दलित नेता रामविलास पासवान ने शनिवार को कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजे यह तय कर देंगे कि गुजरात में दलित, पाटीदार और ओबीसी समुदाय या इन सभी का नेता कौन है। श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े तीन साल में विकास के अलावा कोई अन्य मुद्दा अपने ध्यान में नहीं रखा। उन्होंने इस दौरान राजमन्मभूमि, धारा 370 अथवा अन्य कोई ऐसा मुद्दा नहीं उठाया। मोदी जी का आप कोई एक ऐसा काम बताओ जो पाटीदार, ओबीसी अथवा दलित समुदाय या अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो। अभी चुनाव का समय है, पर परिणाम बताएगा कि गुजरात में दलित, पाटीदार अथवा ओबीसी का नेता कौन है या इन सबका इकलौता नेता कौन है। उन्होंने कहा कि भारत एक बगीचा है, जहां अलग-अलग समुदाय और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं। श्री पासवान ने कहा कि श्री मोदी ने जाति को लेकर बिना कोई शोर शराबा किए दलित रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App