घुमारवीं में ब्लैक आउट, लोग तंग

By: Nov 26th, 2017 12:05 am

घुमारवीं — शिमला-धर्मशाला एनएच-103 को किए जा रहे डबललेन कार्य में हो रहे पेड़ कटान के कारण डिस्टर्ब हुई विद्युत लाइनों के कारण शुक्रवार रात को घुमारवीं के आधे शहर सहित कई गांवों में रात दस बजे तक ब्लैक आउट रहा। बिजली बाधित रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पेड़ कटान से डिस्टर्ब हुई विद्युत लाइनों को ठीक करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात के दस बजे के करीब विद्युत आपूर्ति को बहाल किया, जिससे अंधेरे में डूबे शहर के लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं शहर में शिमला-धर्मशाला एनएच-103 को डबललेन किया जा रहा है। डबललेन की जद में आए पेड़ों का कटान शुरू हो गया है, जिससे बिजली बोर्ड को विद्युत आपूर्ति भी बंद रखनी पड़ रही है। शुक्रवार को सिविल अस्पताल सहित कुछ रिहायशी घरों तथा दुकानों में कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पेड़ों का कटान किए जाने के कारण बिजली बोर्ड को सप्लाई बंद रखनी पड़ी। पेड़ों के काटने से कुछ तारें भी डिस्टर्ब हो गई, जिन्हें ठीक करने में बोर्ड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि दिन को बिजली का कट लगाया गया था। मगर बिजली सप्लाई में कुछ समस्या आने के कारण रात के करीब दस बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी,  जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। हालांकि आधे शहर में बिजली समय पर बहाल हो गई थी, लेकिन एक ट्रांसफार्मर की बिजली तारें डिस्टर्ब होने के कारण सैंकड़ों उपभोक्ताओं को रात दस बजे तक अंधेरे में रहना पड़ा। घुमारवीं शहर में चल रहे पेड़ कटान से ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। पेड़ कटान से ट्रैफिक भी प्रभावित हो रही है। वाहनों को यहां से धीरे-धीरे निकलना पड़ रहा है, जिससे कई बार यहां पर जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App