चंबा के विकास को डिमांड चार्टर

By: Nov 6th, 2017 12:05 am

चंबा —  चंबा पीपल्स चेप्टर के माध्यम से जिला की विभिन्न समाजसेवी संस्थाआें ने भावी जनप्रतिनिधियों से इलाके की ज्वलंत व जनहित से जुडी समस्याओं को विधानसभा पटल पर प्रभावी तरीके से उठाकर हल करवाने का आग्रह किया है। चंबा रि-डिस्कवर अभियान के तहत करवाए गए सर्वे में लोगों की राय के आधार पर डिमांड चार्टर तैयार किया गया है। जिसमें चंबा जिला की ज्वलंत समस्याओं व मांगों का हल की बात कही गई है। चंबा पीपल्स चेप्टर के संयोजक मनुज शर्मा बताया कि डिमांड चार्टर में चंबा के ऐतिहासिक चौगान को पुराना वैभव लौटाने, चंबा-मंगला रज्जू मार्ग का निर्माण कर पर्यटन संभावनाओं का दोहन, शहर के विभिन्न मोहल्लों में ओपन एयर जिम, नए बस अड्डे से शहर को लिफट सुविधा, पुराने बस अड्डे से करियां तक बस सेवा, शहर की पार्किग व कूडे- कचरे के निष्पादन की समस्या का स्थायी हल, बहुआयामी खेल परिसर का निर्माण, चंबा में हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ ट्रेनिंग, सरकारी कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा का प्रावधान, सीनियर सेकेंडरी स्तर पर कैरियर काउंसिलिंग सेल का निर्माण व शिक्षा के स्तर में सुधार आदि शामिल हैं। इसके अलावा हाइड्रो प्रोजेक्ट से होने वाली अनुमानित 2600 करोड़ रुपए की आय का पंद्रह फीसदी जिला के विकास कार्य पर खर्च करना, सुंरगों का निर्माण व चंबा रुमाल को संरक्षण देना मुख्य हैं। उन्होंने बताया कि इस डिमांड चार्टर में लोगों की राय शामिल करने में सेवा हिमालय, ईरा, ग्रीन वैली क्लीन वैली, चाइल्डलाइन, बींइग चंबयाल व ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा का सहयोग भी लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App