चिउणी स्कूल के होनहार नवाजे

By: Nov 16th, 2017 12:05 am

नेरचौक — सराज शिक्षा खंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिउणी में स्कूल का सालाना समारोह हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। अभिलाषी गु्रप के अध्यक्ष तथा अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. आरके अभिलाषी ने सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बाल दिवस के मौके पर आयोजित सालाना समारोह मे डा. अभिलाषी ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों  को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन किया और कहा कि शिक्षा का जीवन में विशेष महत्त्व है। डा. अभिलाषी ने कहा कि अभिलाषी गु्रप मे वर्तमान में आला दर्जे की सुविधाओं के साथ युवाओं को क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराने के लिए करीब चालीस से ज्यादा कोर्स चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिलाषी गु्रप मे स्कूली शिक्षा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर डा. अभिलाषी ने साल भर स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में आगे रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया और बच्चों के प्रोत्साहन के लिए स्कूल को 20 हजार रुपए की राशि भी दी। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्णेश गौतम ने मुख्यातिथि समेत आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और सभी को स्कूल की गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत कराया। चउणी स्कूल के सालाना समारोह में स्कूल के प्रिसींपल पूर्णेश गौतम ने स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस साल स्कूल के दो छात्रों उमा देवी और कशमीर ने एनएसएस के राज्य स्तरीय कैंप में भाग लिया। अडंर-19 छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल को अनुशासन की ट्रॉफी मिली और अंडर-14 में वालीबाल की टीम रनरअप रही। सालाना समारोह में स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक, मनोरजंक और शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। इस मौके पर स्कूल के एसएमसी के प्रधान राम दास, स्थानीय पंचायत की प्रधान ईंद्रा देवी, पूर्व बीडीसी चेयरमैन लुदरमणि, सेवानिवृत्त बीपीईओ निक्का राम, ईं. चमन शर्मा और इसी स्कूल से सेवानिवृत्त प्रिंसीपल सुमन लता आदि भी मौजूद थे।

चिउणी से शिक्षक के रूप में की थी शुरुआत

चिउणी स्कूल के सालाना समारोह में मुख्यातिथि डा. अभिलाषी ने कहा कि करीब बीस साल पहले चिउणी स्कूल से ही उन्होंने शिक्षक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अपने सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद चिउणी स्कूल के जो छात्र अभिलाषी ग्रुप में चल रहे विभिन्न कोर्सों में पढ़ाई करने के लिए आएंगे उन्हें फीस मे विशेष छूट दी जाएगी। डा. अभिलाषी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने के साथ समाजिक कार्यों में भी अभिलाषी मैनेजमेंट हमेशा आगे रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App