चिचम पुल बना कांग्रेस ने रचा इतिहास

By: Nov 5th, 2017 12:05 am

स्पीति घाटी में चुनाव प्रचार के दौरान बोले विधायक रवि ठाकुर, विकास के दम पर मांग रहे वोट

केलांग – लाहुल-स्पीति कांग्रेस का प्रचार अभियान स्पीति के पिन वैली पहुंच गया है। शनिवार को काजा ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्षता में पार्टी ने पिन वैली का दौरा किया और विधायक रवि ठाकुर के लिए वोट मांगे। लाहुल घाटी में प्रचार अभियान पूरा करने के बाद विधायक रवि ठाकुर अपने समर्थकों सहित स्पीति घाटी पहुंचे। टीएसी सदस्य सोहन सिंह और गटूक आंगमों ने कहा कि स्पीति घाटी में कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है। छोटे घरों को नौतोड़ भूमि की व्यवस्था कर सरकार ने स्पीतिवासियों को बड़ी राहत दी है। कांग्रेस विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है। स्पीति घाटी में सालों से चली आ रही बिजली की समस्या का समाधान किया है साथ ही सालों से लटके चिचम पुल का निर्माण कार्य पूरा कर इतिहास रचा है। स्पीति घाटी के अधिकतर संपर्क मार्गों को पक्का कर लिया गया है। कांग्रेस सरकार ने स्पीति में कालेज खोलकर सालों से चली आ रही स्पीतिवासियों की मांग को पूरा किया है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि स्पीति घाटी में लेह की तर्ज पर हवाई पट्टी बनाना उनकी प्राथमिकता है। पिन वैली के लोगों को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पांच साल में पिन वैली का अभूतपूर्व विकास करवाया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञलसन ठाकुर ने कहा कि विकास कार्यों के चलते ही लोग रवि ठाकुर के समर्थन में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाहुल घाटी सहित स्पीति घाटी में भी कांग्रेस के जनाधार में बढ़ोतरी देखी जा रही है।  प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा क्षेत्र लाहुल-स्पीति में लगातार बढ़त बनाए हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App