चोरों ने उड़ाई बीएसएनएल की केबल

By: Nov 27th, 2017 12:05 am

 शाहतलाई — पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र से बार-बार हो रही भारतीय संचार निगम लिमिटेड विभाग की केबल चोरी पुलिस और टेलीफोन विभाग के लिए सिरदर्द बनी हुई है। अभी पिछली हुई केबल चोरी का पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा कि अब शुक्रवार को विभाग की करीब डेढ़ सौ मीटर केबल चोरी दसलेहड़ा क्षेत्र से होने की सूचना विभाग ने पुलिस थाना तलाई को  दी है।  उल्लेखनीय है कि इससे चार-पांच दिन पहले नघ्यार से करीब 400 मीटर और शाहतलाई से 300 मीटर के लगभग केबल चोर विभाग की तार ले उड़े थे, जिसकी शिकायत भी पुलिस थाना तलाई में विभाग द्वारा दर्ज करवा दी गई थी, लेकिन अभी पिछली हुई केबल चोरी का पुलिस विभाग के हत्थे कोई अपराधी  चढ़ा ही नहीं कि और केबल चोर गिरोह फिर से केबल चुराकर रफूचक्कर हो गया। बार-बार हो रही चोरी की घटना जहां पुलिस विभाग के लिए सिरदर्द बनी हुई है, वहीं पर टेलीफोन महकमे को भी हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है। इस केबल तार चोरी के चलते विभाग को तो नुकसान उठाना ही पड़ रहा है साथ में उपभोक्ताओं को भी इस चोरी के चलते टेलीफोन सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।

विभिन्न-विभिन्न स्थानों से उड़ाई 850 मीटर तार

इस संबंध में बीएसएनएल के घुमारवीं में कार्यरत सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार चड्डा ने बताया कि शाहतलाई, दसलेहड़ा व नघ्यार से विभाग की करीब 850 मीटर विभिन्न-विभिन्न स्थानों से केबल चोरी हुई है। इसकी शिकायत पुलिस थाना तलाई में विभाग द्वारा कर दी गई है। पिछले दिनों हुई शाहतलाई में चोरी से पोस्ट आफिस विभाग और लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की तरफ  से हुई केबल चोरी के बाद विभाग ने और नई केबल तार डाल दी है, ताकि इन कार्यालयों का कार्य बाधित न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App