चौतरफा बिकवाली से तीसरे दिन भी टूटी मार्केट

By: Nov 16th, 2017 12:05 am

मुंबई — एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण चौतरफा बिकवाली से बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निक्की 0.67 प्रतिशत यानी 68.55 अंक की गिरावट के साथ एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर 10118.05 अंक पर आ गया। बीएसई का सेंसेक्स भी 0.55 प्रतिशत यानी 181.43 अंक की गिरावट के साथ तीन सप्ताह से अधिक के न्यूनतम स्तर पर आ गए। मझौली और छोटी कंपनियों में मुख्य सूचकांकों के मुकाबले ज्यादा गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 1.01 प्रतिशत लुढ़ककर 1,328.64 अंक और स्मॉलकैप 1.52 प्रतिशत गिरकर 17273.40 अंक पर बंद हुआ। खुदरा तथा थोक महंगाई बढ़ने और औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटने के कारण घरेलू स्तर पर निवेश धारणा कमजोर बनी हुई है। इस कारण शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बिकवाली का जोर इस कदर रहा कि बीएसई के सभी 20 समूह गिरावट में रहे। कमजोर आर्थिक परिणाम आने से सनफार्मा के शेयर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत टूटे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App