छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा

By: Nov 13th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— देश की शीर्ष दस मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार मूल्यांकन में 60422.54 करोड़ रुपए की कमी आई। इसमें सर्वाधिक प्रभावित रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अलावा एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजूकी इंडिया और ओएनजीसी को सबसे अधिक नुकसान हुआ, वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, एचयूएल, इंफोसिस और एसबीआई के एमकैप में वृद्धि दर्ज की गई, वहीं हिंदोस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), एसबीआई का बाजार पूंजीकरण  बढ़ा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 371 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट आई तथा एनएसई निफ्टी 130.75 अंक या 1.25 प्रतिशत नीचे आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App