जसवंतगढ़ में कबड्डी-रस्साकशी शुरू

By: Nov 18th, 2017 12:02 am

पंचकूला के पुलिस आयुक्त ने किया प्रतियोगिताओं का श्रीगणेश

पंचकूला —  जीवन में जो भी अनुशासन में रह कर कठिन परिश्रम करता है वह अपने जीवन में बुलंदियों को छूता है और हर क्षेत्र में सफलता भी उसका साथ देती है। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, क्योंकि जो आनंद खेलों से प्राप्त होता है वह शिक्षा से प्राप्त नहीं होता। पंचकूला पुलिस आयुक्त एएस चावला ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा जिला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव जसवंतगढ़ में स्थापित राजकीय प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित आठवीं जिला स्तरीय दो दिवसीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप-2017, नेशनल एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। शनिवार सायं तीन बजे पारितोषिक वितरण समारोह होगा, जिसमें हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया करेंगे। इस अवसर पर चावला ने गांव जसवंतगढ़ व पिंजौर की कबड्डी की टीम का मैच का रिबन काट और नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इसके साथ-साथ उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय भी किया। इस मौके पर रितु सिंगला, दीपक शर्मा, हरिंदर मलिक, योगेंद्र शर्मा, वरिंदर गर्ग, बल सिंह राणा, पंचकूला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, माया गार्डन के एमडी जिंदल, चंद्र मोहन शर्मा, अमित गुप्ता, विधायक के प्रेस प्रभारी इशु शर्मा, कमालुदीन, रजाक, सोसायटी के महासचिव एनडी शर्मा, बहादर सैणी, राज सिंह दहिया, रिपाल राणा, विजय कुमार राणा, डीके राणा, सुखचैन अली तथा आसपास के गांवों में पंच-सरपंच व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों सहित खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App