जहरीला हो रहा मारकंडा का पानी

By: Nov 25th, 2017 12:05 am

  कालाअंब — जिला सिरमौर की प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी कालाअंब में कई उद्योगों द्वारा अपने उद्योगों से निकलने वाले कैमिकल युक्त जहरीले पानी को सीधे मारकंडा नदी में छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से कालाअंब में बह रही मारकंडा नदी का पानी दूषित हो रहा है। यही नहीं मारकंडा नदी का पानी आगे जाकर दूसरी नदियों में मिल जाता है, जिसकी वजह से दूसरी नदियों का पानी भी दूषित हो रहा है। हाल ही में हाई कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए कालाअंब के कई उद्योग अपने उद्योगों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को मारकंडा नदी में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बहने वाली पवित्र मारकंडा नदी का पानी लगातार जहरीला बनता जा रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग भी बेहद परेशान हैं। उद्योगों से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीले पानी मारकंडा नदी के पानी में मिल जाने के कारण जहां पशु-पक्षियों के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं इस पानी में भूमिगत जल में मिलने के कारण लोगों को भी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बना हुआ है। इस पानी की वजह से, जहां कालाअंब की भूमि बंजर बनने के कगार पर है, वहीं लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष मारकंडा नदी का जहरीला पानी पीने की वजह से दो गऊओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। यही नहीं इससे पहले भी कई पशु मारकंडा नदी का केमिकल युक्त पानी पीकर अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। औद्योगिक क्षेत्र के राजेश, प्रवीण, सतीश, यशपाल, रामलाल, कर्म चंद व सुलेमान आदि लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उद्योगों द्वारा केमिकल युक्त पानी सीधे मारकंडा नदी में छोड़ा जा रहा है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि मारकंडा नदी को दूषित होने से बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App