जिंदा को ही मृत बता लौटी एंबुलेंस

By: Nov 13th, 2017 12:15 am

लंबागांव के सुकाड पुल पर हादसे के बाद कर्मचारियों की लापरवाही

लंबागांव— थाना लंबागांव के अंतर्गत सुकाड पुल (तलवाड़) पर रविवार को एक बाइक और टिप्पर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने एक घायल युवक को ही मृत घोषित कर दिया और वापस लौट गई, लेकिन युवक के परिजन जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे और विलाप करने लगे, तो युवक कहराने लगा। इसके तुरंत बाद घायल को निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को सुकाड पुल (तलवाड़) पर मोटरसाइकिल (एचपी-37बी-0594) व टिप्पर  (एचपी-68-5609) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके से एंबुलेंस को कॉल करने के साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया है। हालांकि दोनों ही मौके पर काफी देर से पहुंचे। इसके बाद हद तो तब हो गई, जब घायल को ही एंबुलेंस कर्मियों ने मृत घोषित कर दिया और लौट गई। घटनास्थल पर देरी से पहुंचने के कारण गुस्साए स्थानीय निवासियों, घायल व मृतक के परिजनों ने भी पुलिस का घेराव कर दिया।

गाड़ी तो है, पर ड्राइवर नहीं

घटनास्थल पर देरी से पहुंचने के बाद जब गुस्साए लोगों ने पुलिस का ही घेराव कर दिया, तो मौके पर पहुंचे एएसआई नंद लाल ने भी अजीब गरीब बात कह दी। उन्होंने बताया कि उनके पास गाड़ी तो है, पर चालक नहीं है। इसी वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में देर हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी का भी लोगों ने घेराव किया और जमकर रोष प्रकट करते हुए पलिस अधिकारियों को खरी-खोटी सुना दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App