जिला की ठंडी फिजाओं में राजनीतिक गरमाहट

By: Nov 11th, 2017 12:10 am

भरमौर —  विधानसभा चुनावों के लिए संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के बाद बेशक माहौल शांत हो गया हो, लेकिन भरमौर की ठंडी फिजाओं में अब जीत-हार की चर्चाओं ने पूरी तरह से गरमाहट पैदा कर दी है। शुक्रवार को चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ धूप में चाय की चुस्कियों के बीच मतों का जमा-जोड़ करते हुए अपनी चुनावी थकान मिटाई। हालांकि इससे पहले प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम पहुंच कर मौके का निरीक्षण भी किया। इसके बाद वह अपने-अपने समर्थक प्रत्याशियों में भाजपा की ओर से जिया लाल, कांग्रेस के ठाकुर सिंह भरमौरी समेत आजाद उम्मीदवार ललित ठाकुर और जनम सिंह शामिल हैं। शुक्रवार दोपहर में जिया लाल कपूर भरमौर स्थित पार्टी कार्यालय में कुछ वक्त के लिए कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में शामिल रहे। इस दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मोबाइल पर संपर्क कर मतदान के आंकडे़ हासिल करते देखे गए।  उधर, वन मंत्री एवं हलके से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी ने भी शुक्रवार के दिन अपनी चुनावी थकान कार्यकर्ताओं के बीच में ही मिटाई। चौरासी रोड पर स्थित अपने आवास में ठाकुर सिंह भरमौरी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते देखे गए। वहीं हलके से आजाद कैंडीडेट ललित ठाकुर भी शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के बीच में ही रहे। धरवाला के चूड़ी स्थित कार्यालय में उन्होंने पूरा दिन समर्थकों के साथ बिताया और मतदान की जानकारी लेते नजर आए। कुल-मिलाकर मतदान प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के बीच में दावों का दौर शुरू हो गया है।  हलके में जहां भाजपा मतदाताओं का समर्थन हासिल होने की बात कह जीत का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस विकास के दम पर विजयी श्री होने का दावा ठोंक रही है। इस बीच आजाद प्रत्याशी ललित ठाकुर क्षेत्र में परिर्वतन होने की बात कह जीत का दावा कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App