जिला भर में 2788 ने छात्रों दी हिमोत्कर्ष की छात्रवृत्ति परीक्षा

By: Nov 27th, 2017 12:10 am

चंबा- हिमोत्कर्ष जनकल्याण परिषद की ओर से आयोजित मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में रविवार को चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों में तीन हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। चंबा जिला में मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर 22 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे और इसमें जिला भर के 2788 छात्रों ने भाग लिया। यह जानकारी हिमोत्कर्ष संस्था की चंबा शाखा के अध्यक्ष वाईके पुरी ने दी। उन्होंने बताया कि चंबा व भरमौर शाखा के तहत स्थापित परीक्षा केंद्र राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में 337, सरोल में 142, हाई स्कूल चूड़ी में 110 व भरमौर में 136 छात्रों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा पास करने वाले मेधावी छात्रों को हिमोत्कर्ष के सालाना समारोह में नकद पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।  परीक्षा में आठवीं कक्षा से 744,नवीं कक्षा से 1003 व दसवीं कक्षा से 1041 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि डल्हौजी शाखा के तहत 18 परीक्षा केंद्रों में 1919 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि चंबा शाखा के तहत चार परीक्षा केंद्रों में 804 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डल्हौजी शाखा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ककीरा में 200, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में 64,वरिमापा मैल में 60, वरिमापा समोते में 63, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  चोवारी में 224, सिंहुता में 174, वरिमापा घुलारा में 57, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  रायपुर में 23, ददरीयारा  में 84, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  डल्हौजी में 18, हाई स्कूल घरांगर में 53, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किहार में 170, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डयूर में 185, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंजीर में 155, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोनी में 134, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोता में 55, गुनियाला में 97, संगहाली में 132 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं चंबा शाखा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में 132, डीएवी चंबा में 371, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सरोल में 179 तथा जीएचएस चुवाड़ी में 122 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App