जीडीपी के आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल

By: Nov 27th, 2017 12:07 am

बीते हफ्ते दो सौ से ज्यादा वस्तुओं की दरेें कम करने से मार्केट में बढ़त जारी

मुंबई – वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत दो सौ से ज्यादा वस्तुओं पर करों की दर कम करने के बाद बीते सप्ताह भी घरेलू शयेर बाजारों में बढ़त का क्रम जारी रहा। मजबूत निवेश धारणा के दम पर प्रमुख सूचकांकों में एक प्रतिशत की तेजी रही। आने वाले सप्ताह पूर्वार्द्ध में बाजार में तेजी का क्रम बरकरार रह सकता है। उत्तरार्द्ध में जारी होने वाले आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक प्रतिशत यानी 336.44 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 33679.24 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के सभी पांच कारोबारी दिवस बाजार हरे निशान में बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 106.10 अंक की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 10389.70 अंक पर पहुंच गया। मझौली तथा छोटी कंपनियों में और ज्यादा तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 1.56 प्रतिशत और स्मॉलकैप 2.38 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होंगे। पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर सुस्त पड़ने के मद्देनजर दूसरी तिमाही के आंकड़ों का महत्त्व बढ़ गया है। पहली तिमाही में विकास दर 5.7 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा गुरुवार को ही बुनियादी उद्योगों के प्रदर्शन के आंकड़े भी जारी होंगे। शुक्रवार सुबह विनिर्माण क्षेत्र के निक्की के आंकड़े और कारों की बिक्री के आंकड़े आएंगे। इन सबका असर बाजार पर दिखेगा। पिछले सप्ताह सोमवार को सेंसेक्स 17.10 अंक चढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 33359.90 अंक पर और निफ्टी 15.15 अंक की तेजी के साथ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 10298.75 अंक पर पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स में 118.45 अंक, बुधवार को 83.20 अंक और गुरुवार को 26.53 अंक की बढ़त में रहा। शुक्रवार को लगातार सातवें दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स 91.16 अंक चढ़कर 33,679.24 अंक पर और निफ्टी 40.95 अंक की तेजी के साथ 10389.70 अंक पर पहुंच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App