जेंडर गैप खत्म हो तो भारत को 150 बिलियन का फायदा

By: Nov 29th, 2017 12:08 am

वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में इकॉनोमी पर डोनाल्ड ट्रंप की बेटी का प्रधानमंत्री मोदी को मंत्र

हैदराबाद  – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस में सलाहकार इवांका ट्रंप ने मंगलवार को भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए देश में कामकाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाए जाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि अगर भारत में नौकरियों के मामले में स्त्री-पुरुष में भेदभाव आधा भी कम दिया जाए तो अगले तीन साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को 150 विलियन डालर (9.6 हजार अरब रुपए) का फायदा हो सकता है। इसके साथ ही इवांका ने महिला उद्यमियों के लिए पूंजी पहुंच और समान कानूनों की वकालत की और कहा कि उद्यमिता में लैंगिंग अंतर को पाटने से वैश्विक जीडीपी में दो प्रतिशत तक की अतिरिक्त वृद्धि हो सकती है। आठवें सालाना वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) को संबोधित करते हुए इवांका ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और वह व्हाइट हाउस का सच्चा मित्र है। अपने संबोधन में इवांका ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया और कहा कि महिला उद्यमियों की बढ़ती संख्या के बावजूद महिलाओं को खुद का कारोबार शुरू करने, स्वामित्व रखने और उसे आगे बढ़ाने में बड़ी दिक्कतें आती हैं। उन्होंने कहा कि महिला की अगवाई वाले कारोबार को बल देना केवल समाज के लिए ही अच्छा नहीं है, बल्कि यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा है। एक अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में अगर उद्यमशीलता में स्त्री-पुरुष असमानता को दूर कर दिया जाए तो हमारी वैश्विक जीडीपी दो प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इवांका इस सम्मेलन में अमरीका के प्रतिनिधि मंडल की अगवाई कर रही हैं।

चाय बनाने से प्रधानमंत्री तक, आपने सिखाया बदलाव मुमकिन

हैदराबाद— अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ने न सिर्फ भारत की कामयाबी की दास्तां को सलाम किया, बल्कि पीएम मोदी की चायवाला से लेकर सत्ता के शिखर तक पहुंचने की व्यक्तिगत यात्रा की दिल खोलकर तारीफ की। इवांका ने कहा कि आपने जो हासिल किया है, वह वास्तव में असाधारण है। बचपन में चाय बेचने से लेकर भारत के प्रधानंत्री तक के आपके सफर ने साबित किया है कि बदलाव मुमकिन है। अपने भाषण में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए आपका शुक्रिया। दुनिया में भारत को लोकतंत्र का प्रतीक और उम्मीद की किरण बनाने के लिए धन्यवाद।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App