जेटली गुजरात के लिए बोझ

By: Nov 15th, 2017 12:01 am

सिन्हा ने कहा, लोगों को कुर्सी छोड़ने की मांग करने का पूरा हक

अहमदाबाद —  पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को जीएसटी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली को वह गुजरात पर ‘बोझ’ मानते हैं और जीएसटी को लागू करने में गड़बड़ी और इस मामले में ‘चित मैं जीता, पट तुम हारे’ की तर्ज पर बर्ताव कर रहे इस मंत्री से कुर्सी छोड़ने की मांग का जनता का वाजिब हक मानते हैं। हालांकि देश में कारोबारी सुगमता यानी इज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में विश्व बैंक की रिपोर्ट में भारत की स्थिति में सुधार का उन्होंने स्वागत किया और कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है पर मुश्किल यह है कि देश के बाहर की वाहवाही को स्वीकार करने वाले हम लोग देश के अंदर से होने वाली आलोचना को खारिज कर देते हैं, जबकि जरूरी यह है कि हमें इस बात की अधिक चिंता करनी चाहिए कि दुनिया की तुलना में भारत के लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं। देश की आर्थिक स्थिति पर पिछले दिनों अपने लेख में मोदी सरकार पर हमला बोल सियासी तूफान उठाने वाले श्री सिन्हा ने कहा कि गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए श्री जेटली राज्य की जनता के लिए बोझ जैसे हैं। उन्होंने श्री जेटली के खिलाफ अपनी तल्खबयानी जारी रखते हुए कहा कि मैं वित्त मंत्री को गुजराती नहीं मानता। वह गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए होंगे पर वह आप पर बोझ हैं। अगर वह नहीं चुने जाते तो उनकी जगह किसी गुजराती को मौका मिला होता। श्री सिन्हा ने यह भी स्वीकार किया कि श्री मोदी के मुख्यमंत्रित्वकाल में गुजरात ने जीएसटी का विरोध किया था और राज्य के तत्कालीन वित्त मंत्री सौरभ पटेल का यह बयान कि इससे गुजरात को नौ हजार करोड़ का नुकसान होगा, अब भी संसदीय कार्यवाही की रिकार्ड में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App