जो देगा पक्की नौकरी उसे वोट देंगे डिपो सेल्जमैन

By: Nov 6th, 2017 12:05 am

सरकाघाट  —  धर्मपुर व गोपालपुर दो विकास खंडों की संयुक्त बैठक सरकाघाट में शिव आदर्श  डिपो सेल्जमैन यूनियन  सरकाघाट के अध्यक्ष रवि राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में करीब 150 डिपो सेल्जमैनों ने भाग लिया। बैठक में सेल्जमैन की समस्याओं पर चर्चा की गई। रवि राणा ने कहा कि चाहे प्रदेश मे भाजपा हो या कांग्रेस की सरकार रही हो।  दोनों ही दलों ने डिपो सेल्जमैनों की अनदेखी की है।  उन्होंने बताया कि सेल्जमैन सुबह नौ  से शाम छह बजे तक 10 घंटे पिसता है, लेकिन उसे पूरा मेहनतनामा नहीं दिया जाता है।  सेल्जमैन को चाहे वेतन दिया जाता है या कमीशन, इससे उनका इस  गुजारा नहीं होता है। 10-15  वर्ष का समय इनको सेल्जमैन का काम करते हुए हो गया है, जब वेतन या कमीशन बढ़ाने की मांग उच्च अधिकारियों से करते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि सेल्जमैनी करनी है करो या घर जाओ। रवि राणा ने कहा कि  प्रदेश मे करीब 15 हजार सेल्जमैन हैं। सभी सरकार की नीतियों से खफा हैं।  उन्होंने दोनों राजनीतिक दलों से मांग की है कि जो भी दल इन सेल्जमैनों को सरकारी कर्मचारी बनाने का वादा करेगा,  उसी को  वोट देंगे। इस अवसर पर पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, रतन चंद, राकेश कुमार, रूप लाल, ओम चंद, प्रदीप, संदीप, रोशन लाल , देश राज, केशव, कंवर चंद, विनोद कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार बह्म दास सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App