झूठी घोषणाएं कर कांग्रेस ने ठगे लोग

By: Nov 7th, 2017 12:05 am

नेरचौक — बल्ह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंद्र सिंह गांधी ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा कि बल्ह के विधायक तथा आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने जनता से जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि बल्ह में बहने वाले नाले व खड्डें चैनेलाइज नहीं हो सकीं और  स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर सड़कों तक की हालत भी बहुत दयनीय है।  इंद्र सिंह गांधी ने रविवार सायं ढांगू मे एक बड़ी बैठक की और सोमवार को सिध्याणी मे बल्ह भाजपा के अध्यक्ष हेमपाल राणा की अध्यक्षता में 70 के करीब लोगों ने भाजपा भी ज्वाइन की। चुनाव प्रचार के दौरान इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के आखिरी साल में हर जगह झूठी घोषणाएं करके जनता को ठगने का प्रयास किया है। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि नेरचौक मे पार्किंग स्थल का निर्माण, नेरचौक तहसील कार्यालय के लिए सही जगह और सही भवन का निर्माण, नेरचौक और रत्ती आदि क्षेत्रों मे बरसात के पानी की निकासी के उचित प्रबंध और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति उनकी प्राथमिकताओं मे शामिल रहेगी। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे समूचे बल्ह में जिन अधूरी योजनाओं के उद्घाटन करके जनता को ठगा गया है, उन योजनाओं को एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि ऊपरी बल्ह में पेयजल योजनाओं से लेकर सड़कों तक का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की राय के खिलाफ जो ग्रामीण क्षेत्र नगर परिषद नेरचौक मे शामिल किए गए हैं, उन्हें पंचायतों में शामिल करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कुम्मी, स्टोह, खांदला, बाल्ट, लुनापाणी, कांढी व बड़सू आदि गांवों का दौरा कर बैठकों में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App