ट्रैफिक लाइट्स बनी जी का जंजाल

By: Nov 28th, 2017 12:02 am

नारायणगढ़  – बिना किसी उचित व्यवस्था व तैयारी के लगाई गई बत्तियां जहां यातायात को व्यवस्थित करने की बजाय लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई हैं, वहीं ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।  नारायणगढ़ के अग्रसेन चौक पर नित लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए नगरपालिका नारायणगढ़ द्वारा 19 लाख 72 हजार की लागत से ट्रैफिक लाइटों की  व्यवस्था की है, लेकिन जिस प्रकार बिना किसी ठोस योजना व प्रबंध के लाइटें लगा दी हैं। वह हास्यास्पद और प्रशासन की लापरवाही का नमूना है। सबसे अधिक लाहपरवाही तो पीडब्लयूडी विभाग की सामने आई है जो कि बत्तियां चालू होने के महीना बाद भी आज तक न तो सड़क पर लगे स्पीड बे्रकर हटा पाया और ही न ही बार्डर लाइन ही मार्क कर पाया और हालांकि यह काम बत्तियां शुरू करने से पहले होना चाहिए था, वही चौंक के चारों और सड़क की दुर्दशा भी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण है। यातायात को व्यविस्थत करने के लिए बत्तियां तो लगा दी गईं,  लेकिन चारों ओर इन साइड सर्विस लेन नहीं दी गई है। बाईं साइड फ्री सर्विस लेन होने के कारण बाईं साईड जाने वाले को भी ग्र्रीन सिग्नल का इंतजार करना पड़ता है और अकसर स्थिति जाम की बनी रहती है। विभाग द्वारा जेबरा भी नहीं बनाया गया है। बाएं हाथ यातायात फ्री सर्विस लेन होने के कारण टै्रफिक वालों को भी यातायात को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। सिग्नल टाइम इतना अधिक फीड किया गया है कि वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। सबसे अधिक दिक्कत बाजार के प्र्रवेश द्वार पर होती है, जो कि चौंक से मात्र 35-40 मीटर की दूरी पर है। मुख्य मार्ग पर वाहनों के जमावड़े के कारण बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है।  पालिका की ओर से केवल लाइटों को लगाने की व्यवस्था, खर्च वहन किया गया है, सिग्नल टाइम ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दिया गया है, बाकी इन साइड लेन, बेकर आदि की सुविधा प्रदान करना पीडब्ल्यूडी विभाग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App