डीएलएड में परेशानी, तो करें ई-मेल

By: Nov 17th, 2017 12:01 am

धर्मशाला — राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने वाले शिक्षकों की सुविधा के लिए ई-मेल आईडी की सुविधा प्रदान कर दी है। अब प्रदेश के शिक्षक उम्मीदवार किसी भी प्रकार की अपनी परेशानी के लिए संबंधित ई-मेल आईडी के माध्यम से सुलझा सकते हैं। एनआईओएस ने अलग-अलग तरह की जानकारियों के लिए अलग-अलग ई-मेल आईडी बनाई है। इसमें जिन शिक्षकों को प्रवेश निरस्त करवाना है, उन्हें डीएलईडी कैंसल एट दि रेट एनआईओएस डॉट एसी डॉट इन पर ई-मेल कर सकते हैं। जिन शिक्षकों के प्रवेश रिकार्ड में कोई त्रुटि हो गई है, उन्हें डीएलईडीसीओआरआर एट दि रेट एनआईओएस डॉट एसी डॉट इन पर ई-मेल करनी होगी। फीस वापसी के लिए रिफंड एट दि रेट एनआईओएस डॉट एसी डॉट इन पर रेफरेंस नंबर फीस से संबंधित सबूत के साथ मेल कर सकेंगे। अन्य जानकारी के लिए आईएनएफओ एट दि रेट एनआईओएस डॉट एसी डॉट इन पर मेल कर सकेंगे। इसके अलावा शिक्षकों को स्वयं डॉट जीओवी डॉट इन पर पूर्व में डीएलएड के लिए रजिस्टर्ड यूजर नेम एवं मोबाइल नंबर से स्वयं को रजिस्टर करना होगा। शिक्षकों की हाजिरी भी पोर्टल में ही लगाई जाएगी। पहचान पत्र प्रिंट आउट के लिए डीएलईडी डॉट एनआईओएस डॉट एसी डॉट इन पर जाकर फिर टीचर रजिस्ट्रेशन पर जाकर शिक्षकों को अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर और प्रिंट आउट ले सकते हैं। उधर, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान क्षेत्रीय निदेशक धर्मशाला संजीव कुमार शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App