डीएवी में ‘बम बोले मस्ती में डोले’

By: Nov 20th, 2017 12:10 am

वार्षिक समारोह के दौरान बच्चों ने जमकर मचाया धमाल, मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर बांधा समां

देहरा गोपीपुर — देहरा उपमंडल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बनखंडी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एसएमसी के सचिव रविंद्र तलवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। साथ ही  अतुल महाजन प्रधानाचार्य डीएवी ऊना व जीके  भटनागर मैनेजर डीएवी स्कूल बनखंडी ने समारोह की अध्यक्षता की। प्रधानाचार्या एकता अत्री ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की, जिसमें स्कूल के पूरे साल की गतिविधियों पर जानकारी दी गई।  उन्होंने कहा कि इस साल स्कूल में सीसीटीवी कैमरे व वाई-फाई की व्यवस्था की गई है। स्कूल पहली बार इस साल अपनी स्कूल पत्रिका भी प्रकाशित करने जा रहा है, जिसका नाम बगलामुखी के नाम पर ‘पीतांबरा’ रखा गया है । समारोह के दौरान एलकेजी के बच्चों ने ट्विंक्ल-ट्विंक्ल लिटिल स्टार पर धमाल मचाई।  पहली कक्षा के बच्चों ने चक धूम-धूम, दूसरी के बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा, तीसरी के बच्चों ने गोरेयां पैरा दे विच चांदी दीयां झांझरा, चौथी के बच्चों ने  बम-बोले मस्ती में डोले,  शिव विवाह, चक दे इंडिया,  नाटी, भांगड़ा व गिद्दे पर दमदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।  मुख्यातिथि ने दसवीं कक्षा की श्रेया को पहले,  विवेक राणा को दूसरे व कांश शर्मा को तीसरे स्थान पर आने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर  सुरिंद्र अत्री एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय देहरा, किरण, मुकेश कुमारी, प्रशांत शर्मा, जीवन कुमार, राजेश कुमार, बिंदु, नीलम, शशि, नेहा, कुसुम, रीना,  निहारिका, अनिता, प्रियंका व सुमन अध्यापक तथा अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।  स्कूल के मैनेजर जीके  भटनागर ने मुख्यातिथि का इस समारोह में आने के लिए धन्यावाद किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App