डेढ़ करोड़ का सोना-नकदी लावारिस

By: Nov 30th, 2017 12:01 am

प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पकड़ी संपत्ति चुनाव आयोग के लिए बनी पहेली

सोलन – विधानसभा चुनावों के दौरान जिला में पकड़ी गई 1.35 करोड़ रुपए की नकदी व सोना चुनाव आयोग के लिए पहेली बन गया है। इस संपत्ति के लिए दावेदारी तो की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई साबित नहीं कर पाया है कि यह वही इसके मालिक हैं। चुनाव आयोग ने सभी मामलों की जांच आयकर विभाग व आबकारी एवं काराधान विभाग को सौंपी है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं। अवैध रूप से पैसे खर्च करने वाले उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग ने शिकंजा भी कसा है। इस दौरान लाखों रुपए की नकदी भी पकड़ी गई। सबसे बड़ा मामला जिला के बद्दी क्षेत्र में सामने आया था। आबकारी एवं काराधान विभाग की टीम ने नाके के दौरान एक गाड़ी से दो किलो 400 ग्राम सोना बरामद किया था। इस सोने में हार, कंगन, चेन, सोने के सिक्के शामिल थे। इस सोने की कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है। इस घटना को एक माह का समय बीतने जा रहा है, अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि इसका असली मालिक कौन है तथा यह सोना कहां से कैसे बद्दी पहुंचा है। जो कागजात मौके पर पेश किए गए, वे नाकाफी थे। चुनाव आयोग ने मामले की जांच आबकारी एवं काराधान विभाग को सौंपी है। विभाग द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतना अधिक सोना चुनाव के दौरान किस उद्देश्य से यहां लाया जा रहा था। जल्द ही इस बात का खुलासा हो जाएगा कि लाखों रुपए का सोना किसका है और कैसे यहां आया।

चार लाख रुपए लौटाए

आशंका जताई जा रही है कि विधानसभा चुनावों में अवैध रूप से इस पैसे का इस्तेमाल होना था। फिलहाल आयोग द्वारा मामले की जांच आयकर विभाग को सौंपी गई है। आयकर विभाग द्वारा चुनावों के दौरान पकड़ी गई 15 लाख तथा 27 लाख रुपए की नकदी की जांच कर रहा है। कुछ लोगों को तीन-चार लाख रुपए वापस दे दिए गए हैं। एडीएम सोलन संदीप नेगी का कहना है कि चुनावों के दौरान पकड़ी गई नकदी और सोने का जांच संबंधित विभाग को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App