…तभी तो आईमा पंचायत वीआईपी

By: Nov 16th, 2017 12:01 am

पालमपुर —  पालमपुर उपमंडल की पंचायत आईमा की मिट्टी में कुछ तो खास है कि राजनीति की दुनिया में इस पंचायत की अलग पहचान बन चुकी है। इस बार संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में आईमा पंचायत से संबंध रखने वाले तीन लोग प्रदेश की तीन अलग-अलग सीटों से प्रमुख राजनीतिक दलों की टिकट पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इस तरह आईमा पंचायत प्रदेश की इकलौती पंचायत बन गई है, जहां से एक साथ तीन उम्मीदवार नई सरकार में विधायक बनने की संभावनाएं जगाए हुए हैं। देहरा से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे विधायक रविंद्र रवि का निवास आईमा पंचायत में है। रविंद्र रवि ने इतिहास में दर्ज हो चुकी थुरल पंचायत से लगातार चार बार जीतने का रिकार्ड बनाया था और इसके बाद देहरा विधानसभा से चुनाव जीता। पूर्व भाजपा सरकार में रविंद्र रवि सिंचाई मंत्री थे। पालमपुर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे आशीष बुटेल भी आईमा पंचायत के ही निवासी हैं। आशीष बुटेल पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। वहीं हमीरपुर जिला के भोरंज विस क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनवी समर में उतरे सुरेश कुमार का भी आईमा पंचायत से सीधा संबंध है। सुरेश कुमार आईमा पंचायत के निवासी रोशन लाल के दामाद हैं। सुरेश कुमार की पत्नी किरण पालमपुर उपमंडल के चचियां स्कूल में शिक्षिका हैं और आईमा पंचायत में ही रहती हैं। सुरेश कुमार इससे पूर्व 2003 में भी चुनाव मैदान में उतरे थे। इस बार के चुनाव परिणामों पर आईमा पंचायत की जनता की खास नजर रहेगी और देखना यह होगा कि नई विधानसभा में आईमा पंचायत के कितने उम्मीदवार पहुंचते हैं।

यहां राजनीति से गहरा है रिश्ता

प्रदेश के राजनीतिक क्षेत्रों में आईमा पंचायत को वीआईपी पंचायत का दर्जा प्राप्त है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद शांता कुमार आईमा पंचायत के ही निवासी हैं। वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता और विस अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल भी आईमा पंचायत के ही निवासी हैं। उधर, हमीरपुर विस क्षेत्र से विधायक रह चुकीं उर्मिल ठाकुर का मायका आईमा पंचायत में है, तो पूर्व विधायक अनिता वर्मा का भी आईमा पंचायत से ऐसा ही रिश्ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App