तेजस में उड़े सिंगापुर के रक्षा मंत्री बोले, गजब है

By: Nov 29th, 2017 12:07 am

भारत में बने-डिजाइन किए गए हल्के लड़ाकू विमान को खरीदने में दिखाई रुचि

नई दिल्ली – सिंगापुर के रक्षा मंत्री नेंग इंग हेन ने भारत के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस को परखने के लिए मंगलवार को इसमें आधे घंटे तक उड़ान भरी और इसे उत्कृष्ट तथा बेहद शानदार विमान बताया। श्री नेंग दूसरे सिंगापुर-भारत रक्षा मंत्री स्तरीय संवाद में हिस्सा लेने के लिए भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने यहां पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन से तेजस में उड़ान भरी। उड़ान के बाद उन्होंने ट््वीट किया कि भारत के स्वदेशी विमान तेजस में उड़ान भरने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह बहुत अच्छा विमान है। संवाददाताओं के सवालों के जवाब में भी उन्होंने कहा कि यह उत्कृष्ट और प्रभावशाली विमान है। हालांकि यह पूछे जाने पर कि क्या सिंगापुर तेजस विमान खरीदना चाहता है, उन्होंने कहा कि इसका निर्णय तकनीकी आकलन करने के बाद ही लिया जाएगा। श्री नेंग बुधवार को यहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ दूसरे सिंगापुर-भारत रक्षा मंत्री स्तरीय संवाद में शामिल होंगे। भारत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रक्षा संबंध मजबूत हैं। उन्होंने ट््वीट किया कि नई दिल्ली में दूसरे सिंगापुर-भारत रक्षा मंत्री संवाद में भाग लेने भारत जा रहा हूं । वहां कलाईकुंडा में होने वाले दोनों देशों की वायु सेनाओं के अभ्यास के मौके का गवाह रहूंगा। हमारे रक्षा संबंध मजबूत हैं और उम्मीद है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ेगा। श्री नेंग के तेजस में उड़ान भरने को इसलिए महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सिंगापुर ने इस विमान को खरीदने में रुचि दिखाई है। देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदोस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तेजस विमान बनाया है, जिसका डिजायन भी देश में ही बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App