थल्ली में गुड टच…बैड टच पर जगाए बच्चे

By: Nov 16th, 2017 12:10 am

चुराह —  चाइल्डलाइन की ओर से दोस्ती सप्ताह के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में पाठशाला के कार्यकारी प्रिंसीपल कर्म चंद, थल्ली पंचायत की प्रधान धारो देवी व एसएमसी कमेटी अध्यक्ष ठाकुर दास भी विशेष तौर से मौजूद रहे। इस दौरान चाइल्डलाइन के चमन सिंह व ममता कुमारी ने उपस्थित छात्रों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 0 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे किसी भी तरह की विपदा के दौरान हेल्पलाइन से मदद हासिल कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को गुड टच व बैड टच के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को बाल मजदूरी व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी समझाया। उन्होंने छात्रों को अधिकारों व कर्त्तव्यों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी विभिन्न मुददों पर विचार रखे। चाइल्डलाइन टीम ने छात्रों की प्रश्नावली प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई। प्रतियोगिता में ए गु्रप ने पहला, सी ग्रुप ने दूसरा व बी ग्रुप ने तीसरा स्थान पाया। मुख्यातिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल ने छात्रों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया। पाठशाला के कार्यकारी प्रिंसीपल कर्मचंद ने चाइल्डलाइन का आभार प्रकट किया। इल अवसर पर पाठशाला स्टाफ  व एसएमसी कमेटी सदस्यों के अलावा करीब 220 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App