‘दंगल गर्ल’ रानी का सम्मान

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

सोलन — उपायुक्त राकेश कंवर ने बुधवार को  यहां महिला पहलवान कुमारी रानी को उनकी उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। उपायुक्त ने कुमारी रानी को जिला प्रशासन की और से 51,000 रुपए का चेक तथा खेल किट भेंट कर सम्मानित किया। कुमारी रानी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 20वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए 76 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब की पहलवान कुलविंद्र कौर को हराकर कांस्य पदक जीता था। कुमारी रानी ने सोलन में कार्यरत कुश्ती के कोच विजय ठाकुर से कुश्ती की शिक्षा प्राप्त की है। कुमारी रानी वर्तमान में हिमाचल पुलिस में कार्यरत है। राकेश कंवर ने अन्य महिला पहलवानों कुमारी रुचिका, प्रिया, निधि, आरती, राधा, तनु, सोनी तथा प्रीति को भी जिला प्रशासन की और से सम्मानित किया।  इन सभी महिला पहलवानों ने इंदौर में आयोजित 20वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत की थी। इन सभी महिला पहलवानों को 2500 रुपए का चेक तथा खेल किट प्रदान की गई। महिला पहलवान निकिता को जिला प्रशासन की और से खेल किट भेंट की गई। उन्होंने इस अवसर पर उभरते धावकों को भी खेल किटें प्रदान की। उपायुक्त ने कुशती के कोच विजय ठाकुर तथा एथलेटिक्स की कोच ज्योति पठानिया को भी सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App