दसवीं का परिणाम 52.41 फीसदी

By: Nov 1st, 2017 12:01 am

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस के तहत करवाई थी परीक्षा

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। सितंबर, 2017 में आयोजित की गई परीक्षा में कुल 13842 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इनमें 7254 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 5401 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर घोषित किया गया है। इस तरह दसवीं का परीक्षा परिणाम 52.41 प्रतिशत रहा है। जिन उम्मीदवारों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना है, अब वे अपने संबंधित परीक्षा केंद्र में 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति उत्तर पुस्तिका 400 रुपए और पुनर्निरीक्षण के लिए 300 रुपए के हिसाब से आवेदन करना होगा। बोर्ड द्वारा ऑफलाइन आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं री-अपीयर और श्रेणी सुधार के लिए मार्च, 2018 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार बिना विलंब शुल्क 30 नवंबर तक तथा विलंब शुल्क 250 रुपए के साथ 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वे 500 रुपए विलंब शुल्क सहित 30 दिसंबर तक आवेदन प्रपत्र जमा करवा सकेंगे। वहीं, शिक्षा बोर्ड ने इस बार पांच वर्ष की समयावधि समाप्त करने वाले उम्मीदवारों को भी राहत प्रदान करते हुए मार्च में परीक्षा देने का मौका दिया है। ऐसे उम्मीदवारों को अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से पुनः पंजीकरण करवाना होगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए दूरभाष नंबर 01892-242199 पर संपर्क कर सकते हैं। उधर, बोर्ड अध्यक्ष बलबीर तेगटा ने इाकी पुष्टि करते हुए बताया कि एसओएस परिणाम घोषित कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App